परिणाम से पहले ही CM पद को लेकर महायुति में घमासान- अजीत को....
मुंबई। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के मतदान के नतीजों से एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर शुरू की गई प्रेशर पॉलिटिक्स के अंतर्गत बारामती इलाके में राष्ट्रवादी नेता कांग्रेस पार्टी के मुखिया अजित पवार को राज्य का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।
बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अजीत पवार को समर्थको की ओर से चुनाव परिणाम आने से पहले ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री करार दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करने के बाद कुछ विधायकों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गए थे। जिसके चलते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में उन्हें डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया गया था
बीते दिनों हुआ विधानसभा का चुनाव उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत ही लड़ा है। अब उनके समर्थकों ने अजीत पवार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री डिक्लेयर कर दिया है।