नतीजों से पहले ही मुख्यमंत्री ने कबूला- इलेक्शन में फाइट रहेगी डाइट

नतीजों से पहले ही मुख्यमंत्री ने कबूला- इलेक्शन में फाइट रहेगी डाइट

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने के साथ फिर से सत्ता हासिल करने का भरोसा जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से यह बड़ा कबूलनामा भी किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इस बार बेहद करीबी मुकाबला हो रहा है।

दरअसल हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव मैदान में मौजूदा सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिये उतरी कांग्रेस की ओर से राज्य की 68 में से 40-45 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सर्वे के आधार पर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं और इन सर्वे को लेकर वह किसी तरह का कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह बात जरूर स्वीकार की है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांटे की टक्कर है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विभिन्न कंपनियों की ओर से किए गए सर्वे के आधार पर अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं। इसलिये मैं इसके ऊपर कोई प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं समझता। मुझे नहीं लगता कि भाजपा या कांग्रेस को इस मुद्दे को लेकर कोई बहस करनी चाहिए। क्योंकि वोट डाले जा चुके हैं और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों के भीतर कैद हो गया है।

लेकिन मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार हिमाचल में कड़ा मुकाबला है। ना हम इस स्थिति में है कि एकतरफा जीत की बात कह सके। ना ही कांग्रेस इस हालत में है।

Next Story
epmty
epmty
Top