कोर्ट में सुनवाई से पहले ही हलचल तेज- BJP मेयर दे सकते हैं इस्तीफा

कोर्ट में सुनवाई से पहले ही हलचल तेज- BJP मेयर दे सकते हैं इस्तीफा

चंडीगढ़। मतगणना के दौरान की गई हेराफेरी के मामले में फंसे मेयर पद के इलेक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले ही बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते सुनवाई से एक दिन पहले ही मेयर निर्वाचित किए गए भाजपा नेता अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

दरअसल चंडीगढ़ के मेयर पद को लेकर हुए चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुका है। कोर्ट की ओर से दिए गए सुप्रीम आदेशों के अंतर्गत मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए अनिल मसीह को अब 19 फरवरी दिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होना है। लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उस वायरल वीडियो पर अपना सख्त रुख अपनाया था जिसमें चुनाव अधिकारी बनाए गए अनिल मसीह कथित तौर पर मतों की गिनती में गड़बड़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव की 30 जनवरी को हुई मतगणना के दौरान आठ वोटों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप पीठासीन अधिकारी के ऊपर लगे हुए हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास सदन के भीतर 20 वोट थे, मगर इसके बावजूद 8 वोट अवैध घोषित कर दिए जाने की वजह से मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर को विजय डिक्लेयर कर दिया गया था।

हालांकि उस वक्त बीजेपी के वोटो की ताकत 16 थी और मतदान के दौरान भी मनोज सोनकर को 16 ही वोट मिले थे। कुल 36 वोटो में से 8 वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे। जिसके चलते आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को 12 वोट ही मिल सके थे।

Next Story
epmty
epmty
Top