UP के एक और पूर्व नौकरशाह की पॉलिटिक्स में एंट्री- पूर्व DGP ने बनाई..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक और पूर्व नौकरशाह की पॉलिटिक्स में एंट्री हो गई है। राज्य के डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने राजनीति में उतरते हुए अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। जिसके चलते वह भी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर पहले से स्थापित राजनीतिक दलों की चाल को टेढ़ी कर सकते हैं।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने राजनीति में उतरते हुए अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। पूर्व डीजीपी ने बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी के गठन का एलान करते हुए अलग से बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को उठाने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश में नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान करने वाले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा है कि उनकी बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग जोर शोर से उठायेगी। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 15 जिलों को मिलाकर अलग से बुंदेलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए। जो समय की मांग भी है।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के झांसी, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, ललितपुर, जालौन, महोबा एवं मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, सागर, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और अशोक नगर को मिलाकर अलग से बुंदेलखंड राज्य के गठन से इस इलाके का तेजी के साथ विकास होगा और लोगों के पास रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
क्योंकि छोटे राज्य हमेशा से जल्दी तरक्की और विकास करते रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य है। जहां अलग प्रदेश बनने के बाद वहां का तेजी के साथ विकास हुआ है और वहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी हाथ लगे हैं।