सीएम के बेटे की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे कर्मचारियों को मिली ऐसी सजा

सीएम के बेटे की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे कर्मचारियों को मिली ऐसी सजा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के मंत्री बेटे की जन्मदिन पार्टी में शामिल नही होने पर चार कर्मचारियों हो सजा के तौर पर निलंबन की कार्रवाई झेलने को मजबूर होना पड़ा है। जिसके चलते अब कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामाराव का इसी महीने की 24 जुलाई को जन्मदिन था। मुख्यमंत्री के बेटे टी रामाराव खुद तेलंगाना सरकार में इस समय मंत्री हैं। सीएम के बेटे के जन्मदिन के मौके पर नगर परिषद द्वारा बेलमपल्ली सरकारी अस्पताल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। आयोजन में शामिल होने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे। परंतु चार कर्मचारी किन्ही कारणों से सीएम के बेटे की जन्मदिन पार्टी में नहीं पहुंच पाए थे। जिसके बाद नगर आयुक्त की ओर से 25 जुलाई को सीएम के बेटे की जन्मदिन पार्टी में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर अपनी अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था।

उन्होंने कहा था कि यदि वह स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब निलंबित कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें समझाने का अवसर दिए बगैर ही उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। कर्मचारियों ने सवाल किया है कि एक मंत्री का जन्मदिन समारोह उनके जॉब प्रोटोकॉल का हिस्सा क्यों है?

निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर अपना निशाना साधा है।

epmty
epmty
Top