चुनावी घमासान- बीजेपी एमएलए ने लांघी मर्यादा- सोनिया को बताया विषकन्या
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बताए जाने के बाद बीजेपी विधायक ने मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस को बैठे-बैठे एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। बीजेपी एमएलए ने सोनिया गांधी को विषकन्या बताते हुए कहा है कि वह चीन और पाकिस्तान की एजेंट है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक वासनगोडा यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर निजी हमला करते हुए उन्हें विषकन्या कहने के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान का एजेंट भी करार दिया है।
कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते कोप्पल में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी एमएलए ने कहा है कि पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया है और अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेड कारपेट से स्वागत करते हुए उन्हें ग्लोबल लीडर का दर्जा दिया है। परंतु कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कोबरा से करती है और कहती है कि वह जहरीले सांप है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और जिस के आदेश पर कांग्रेस के नेता नाचते हैं क्या वह सोनिया गांधी विषकन्या है? वह चीन और पाकिस्तान की एजेंट है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करते हुए सारी मर्यादाएं लांग दी थी। उनके इस बयान ने बीजेपी को बैठे-बैठे जो एक बड़ा मुद्दा दे दिया था अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या करार देते हुए उस मुद्दे पर पानी फेर दिया है।