हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में चुनाव की डुगडुगी-4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि तीन चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 4 अक्टूबर को होने वाली मतगणना में आएंगे।
शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने 10 साल बाद जम्मू कश्मीर के साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमिशन की ओर से आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में इलेक्शन का शेड्यूल उजागर करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों के अंतर्गत मतदान होगा, जबकि हरियाणा में एक ही राउंड में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को एक साथ ही घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि जम्मू कश्मीर में पहले राउंड के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 20 तारीख को जारी किया जाएगा और 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे राउंड की वोटिंग 25 सितंबर तथा तीसरे राउंड का मतदान 1 अक्टूबर को कराया जाएगा।
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए इलेक्शन कमीशन ने बताया है कि एक ही राउंड में 1 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले मतदान के वोटो की गिनती 4 तारीख को जम्मू कश्मीर के साथ की जाएगी। हरियाणा में मतदाताओं की अंतिम सूची 27 अगस्त को जारी की जाएगी।