चुनावी नतीजे ने बदल दी तकदीर इमरान को 12 मामलों में मिली जमानत
इस्लामाबाद। नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय इलेक्शन के नतीजों ने जैसे ही सियासी तस्वीर को बदला, वैसे ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तकदीर भी करवट लेने लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री को बड़ी राहत देते हुए अदालत ने उन्हें 12 मामलों में जमानत दे दी है।
शनिवार को अदालत द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान के साथ विदेश मंत्री रह चुके शाह महमूद कुरैशी को पिछले साल सेना के ठिकानों पर हमले को लेकर एक दर्जन मामलों में जमानत दे दी गई है।
पिछले साल की 9 मई को पाकिस्तान में हुई हिंसा के मामले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समेत पीटीआई के कई अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले को लेकर इस्लामाबाद में इमरान खान की गिरफ्तारी भी की गई थी। इसके बाद इमरान खान के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए थे और रावलपिंडी में सेना के परिसर में घुसकर उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले को लेकर आरोप लगा था कि इमरान खान के जमन पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए लाहौर के एक थाने पर भी हमला किया गया है।
इस हिंसा के बाद इमरान खान के 100 से भी ज्यादा समर्थकों को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वर्ष 2022 में इमरान खान की सरकार गिर गई थी। जिसके चलते कई मामलों में इमरान खान को दोषी करार देते हुए कई साल कैद की सजा सुना दी गई थी।
अब जैसे ही नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं और उसमें इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवारों को कामयाबी हाथ लगी है। वैसे ही सियासी तस्वीर में बदल गई है। जिसके चलते आज दर्जनभर मामलों में इमरान खान को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई है।