चुनावी हार से मचा हाहाकार- कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
मुंबई। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी में मचे हाहाकार के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफा देने का एलान करते हुए इलेक्शन में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है।
सोमवार को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में नतीजे को लेकर सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है।
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने जिस तरह से चुनावी नतीजे की विस्तृत समीक्षा करने की बात कही है उससे माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र कांग्रेस में उत्पन्न कलह और अधिक तेज हो सकती है।