इलेक्शन कमीशन का केंद्र को झटका- विकसित भारत मैसेज पर रोक

इलेक्शन कमीशन का केंद्र को झटका- विकसित भारत मैसेज पर रोक

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने अपनी सफाई में कहा है कि यह मैसेज आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, लेकिन सिस्टम एवं नेटवर्क इश्यू की वजह से यह मैसेज देरी से पहुंचे हैं।

बृहस्पतिवार को इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की योजनाएं बताने वाले मैसेज लोगों को भेजे जाने की शिकायत पर केंद्र सरकार के तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की मंत्रालय को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज तुरंत रोकने का निर्देश दिया है।

इलेक्शन कमिशन की ओर से दी गई इस हिदायत को लेकर अपनी सफाई में तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की मंत्रालय की ओर से आयोग को दिए गए जवाब में कहा गया है कि यह मैसेज आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे। लेकिन सिस्टम एवं नेटवर्क इश्यू की वजह से विकसित भारत मैसेज लोगों के पास देरी से पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top