बैनर पोस्टर को लेकर यूसुफ पठान को इलेक्शन कमिशन की बड़ी हिदायत

बैनर पोस्टर को लेकर यूसुफ पठान को इलेक्शन कमिशन की बड़ी हिदायत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को इलेक्शन कमिशन की ओर से बैनर एवं पोस्टर आदि को लेकर बड़ी हिदायत दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने यूसुफ पठान को हिदायत दी है कि वह विश्व कप से जुड़े किसी भी पल का अपने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार युसूफ पठान को बडी हिदायत देते हुए कहा गया है कि वह वर्ष 2011 में हुए वनडे विश्व कप में भारत को मिली जीत से जुड़े किसी भी बैनर या पोस्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भारत की क्रिकेट टीम की रन मशीन कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने बैनर में दर्शाया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा 26 मार्च को चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ष 2011 में उस समय वनडे विश्व कप जीता था, जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। इस वनडे विश्व कप टीम में युसूफ पठान ने भी अपनी भागीदारी करते हुए विश्व कप जीत में अपनी महती भूमिका निभाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top