इलेक्शन कमीशन का ऐलान- लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर..
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन ने देश में लोकसभा चुनाव- 2024 की तारीखों का ऐलान करने के बाद अपने बड़े फैसले में कहा है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे।
शनिवार को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त करते हुए इलेक्शन कमिशन की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 का इलेक्शन संपन्न होने के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से जम्मू कश्मीर के भीतर लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव एक साथ करना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा है कि सुरक्षा कारणों को मददेनजर रखते हुए लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में राज्य विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से देश के भीतर सात चरण के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न करने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।