चुनाव आयोग का ऐलान- 56 सीटों पर 27 फरवरी को होगा चुनाव

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15 राज्यों में खाली हो रही राज्यसभा की सीटों पर इलेक्शन का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 27 फरवरी को खाली हो रही इन सीटों पर मतदान होगा।
सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए देशभर के 15 राज्यों से खाली हो रही राज्यसभा की 56 सीटों पर इलेक्शन करने का ऐलान किया गया है।
जिन सीटों पर चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन कराने की घोषणा की गई है उनमें उत्तर प्रदेश की भी 10 राज्य सभा सीटें शामिल है। इन सभी सांसदों का कार्यकाल इस साल के अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है। उत्तराखंड की भी एक राज्यसभा सीट खाली हो रही है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 15 राज्यों की इन सभी 56 राज्यसभा सीटों पर आगामी 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।