हाईकोर्ट के जज रहे BJP प्रत्याशी पर चुनाव आयोग की गाज- प्रचार करने....
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ की गई अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणी के मामले का संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमीशन ने कोलकाता हाईकोर्ट के जज रहे भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कर एक्शन लेते हुए उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है।
मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने कोलकाता हाईकोर्ट के जज रहे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है। इलेक्शन कमिशन की ओर से यह बड़ी कार्यवाही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर की गई है।
इतना ही नहीं इलेक्शन कमिशन की ओर से भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा भी की है। इलेक्शन कमीशन ने अपने आदेश में भाजपा प्रत्याशी पर अगले 24 घंटे तक कहीं भी चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। यह पाबंदी मंगलवार की शाम 5:00 बजे से शुरू हो रही है।
इलेक्शन कमीशन द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी पर सोमवार तक जवाब मांगा था, जिसे गंगोपाध्याय ने सोमवार की शाम तक जमा करवा दिया था।