चुनाव आयोग ने 6 दिन टालें चुनाव- अब इस दिन पड़ेंगे वोट

चुनाव आयोग ने 6 दिन टालें चुनाव- अब इस दिन पड़ेंगे वोट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव की गहमागहमी इस समय भारी सर्दी के बावजूद जोर पकड़ चुकी है। इस बीच पंजाब में विधानसभा चुनाव गुरु रविदास जयंती के चलते टाल दिए गए हैं और अब 14 फरवरी को पंजाब के भीतर वोट नहीं डाले जाएंगे। 20 फरवरी को सभी सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब में हो रहे विधानसभा के चुनाव पहले घोषित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव टाल दिए गए हैं। गुरु रविदास जयंती होने की वजह से अब पंजाब के भीतर 14 फरवरी को वोट नहीं डाले जाएंगे। 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को राज्य विधानसभा की सभी 117 सीटों पर मतदान होगा। 25 जनवरी से पंजाब के भीतर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 1 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु रविदास के दर्शन करने के लिए उनके जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। मतदान के दिन गुरु रविदास जी की जयंती पड़ने की वजह से राज्य में अपना वजूद जमाए सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग की ओर से इस दिन मतदान टालने की अपील की गई थी। कहा गया था कि 14 फरवरी को वोट डाले जाने से तकरीबन 20 लाख की आबादी को मतदान से जुड़ी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top