बुजुर्ग महिला ने राहुल को दिया जीत का मंत्र- बनेगी कांग्रेस की सरकार
नई दिल्ली। देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मतदाताओं को पार्टी से जोडने के लिये सडक पर उतरे सांसद राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के खंडवा जनपद के रुस्तमपुर गांव में पहुंचने पर एक बुजुर्ग महिला ने सुझाव दिया है कि साल भर बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर दें।
बृहस्पतिवार को देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे सांसद राहुल गांधी जब अपने सहयोगियों के साथ मध्य प्रदेश के खंडवा जनपद के रुस्तमपुर गांव में पहुंचे तो वहां पर पहले से ही स्वागत करने के लिए खड़ी महिलाओं व अन्य लोगों में शामिल किसान परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी को सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी चाहते हैं कि राज्य में साल भर बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने।
बुजुर्ग महिला ने सांसद राहुल गांधी से कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी की ओर से किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर देनी चाहिए। 63 वर्षीय अनीता महाजन ने कहा है कि मैंने राहुल गांधी को सुझाव दिया है कि अगर वह किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करते हैं तो राज्य में निश्चित तौर पर उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। अनीता महाजन ने राहुल गांधी को रासायनिक खाद और रसोई गैस के दाम घटाने के साथ विधवाओं की सरकारी पेंशन बढवाने के प्रयास का सुझाव भी दिया है।