ईडी की पूछताछ जन जन के मुद्दों पर देश की सबसे मुखर आवाज राहुल पर हमला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को कांग्रेश की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जन जन के मुद्दों पर देश की सबसे मुखर आवाज राहुल गांधी पर हमला बताया है।
मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहने के लिए कहा। इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि जन जन के मुद्दों पर इस समय राहुल गांधी देश की सबसे मुखर आवाज बन रहे हैं। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा जन जन के मुद्दों पर मुखर रहते हुए उठने वाली आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी पर यह हमला कराया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेरोजगारों, गरीबों के साथ छोटे दुकानदारों, महिलाओं, दलितों एवं आदिवासियों की आवाज पर लगातार हमला कर रही है।

राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से किया गया यह हमला देश की उन तमाम आवाजों पर हमला है जो अपने अपने अधिकारियों के लिए उचित मंच पर आवाज उठाते हुए जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।