बैकडोर से घुसे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने की 6 घंटे पूछताछ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान के बेटे एवं समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम जब आज बैकडोर से ईडी के दफ्तर में पहुंचे तो उनके साथ अफसरों द्वारा तकरीबन साढे 6 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई। सपा विधायक ने बाहर निकलते समय मीडिया कर्मियों के साथ ईडी द्वारा पूछे गए सवाल जवाब पर बातचीत करने से इंकार कर दिया।
बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे एवं समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुंचे। अब्दुल्ला आजम ने दफ्तर के सामने वाले गेट से भीतर जाना उचित नहीं समझा, लिहाजा वह बैकडोर से ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। तकरीबन साढे 6 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने सपा विधायक के साथ पूछताछ की। पूछताछ के बाद अब्दुल्ला आजम प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से निकल गए। बाहर निकलकर उन्होंने कैमरे के सामने ईडी द्वारा किये गये सवाल जवाब को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
उनका कहना था कि अंदर के बात बाहर आना सही नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें जब भी बुलाया जाएगा वह उसके सामने हाजिर होंगे। उन्होंने अपनी मां तंजीन फातिमा के मामले में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जब कहा जाएगा तो वह भी आ जाएगी।