कांग्रेस की मांग पर EC का फैसला- गर्मी के चलते बदला मतदान का...
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव- 2024 के बीच देश के अधिकांश राज्यों में जारी भीषण गर्मी के कहर के बीच इलेक्शन कमिशन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में मतदान का समय बदल दिया गया है।
बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में मतदान का समय बदल दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दो दिन पहले ही राज्य में पड रही भीषण गर्मी और मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों के लिए जारी की गई लू थपेड़ों की भविष्यवाणी के बीच मतदान का समय बदलने की दरख्वास्त की गई थी।
पहले और दूसरे चरण के मतदान पर पड़े गर्मी के आसार के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की इस मांग को मंजूर करते हुए तेलंगाना में एक घंटा मतदान के समय में बढ़ोतरी की गई है।
चुनाव आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को की गई घोषणा के मुताबिक तेलंगाना राज्य में वोटिंग का टाइम बढ़ते हुए अब शाम 6:00 बजे तक कर दिया गया है, जबकि पहले वोटिंग का समय सवेरे 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया था।