EC का बीजेपी प्रत्याशी को झटका- चुनाव खर्च में जुडेगा कथा आयोजन
रायपुर। आचार संहिता के बीच कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत चिरमिरी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किए गए हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बुरी तरह से फंस गई है। हनुमंत कथा में भाजपा प्रत्याशी के पहुंचने के मामले का संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमीशन ने कथा आयोजन के खर्च को उनके चुनावी खर्चे में जोड़ दिया है। इलेक्शन कमिशन की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब राजनीतिज्ञों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में 26 अप्रैल को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था।
इस कथा आयोजन में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा भी शामिल हुए थे। इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयोजकों के नाम का उल्लेख करते हुए कोरबा लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मंच पर बुलाया और उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम स्थल की वीडियो ग्राफी के आधार पर अब निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी किया। हालांकि भाजपा प्रत्याशी की ओर से आयोजन को लेकर अपनी तरफ से कही बात में हनुमंत कथा का आयोजन करने से इनकार कर दिया।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो एवं कांग्रेस की शिकायत के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अब निर्वाचन आयोग ने कथा आयोजन के खर्च को भाजपा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ने का निर्णय लिया है।