EC का विधानसभा उपचुनाव का ऐलान- इस दिन डाले जाएंगे वोट

EC का विधानसभा उपचुनाव का ऐलान- इस दिन डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों की दर्जन भर से अधिक सीटों पर विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है। 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में खाली घोषित की गई विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से की गई घोषणा के अंतर्गत देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के मतदाता आगामी 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करने का ऐलान किया गया है, उनमें बिहार की रूपाली, पश्चिम बंगाल की रायगंज रानांगघाट दक्षिण, बगदा, मानकतला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ एवं मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट तथा हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर एवं नालागढ़ सेट शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top