इलेक्शन के समय को लेकर EC ने मानी गलती- बोला गर्मी से पहले ही हो....

इलेक्शन के समय को लेकर EC ने मानी गलती- बोला गर्मी से पहले ही हो....

नई दिल्ली। ज्येष्ठ मास की चिलचिलाती धूप और तन झुलसाती गर्मी के बीच 2024 का लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अब अनेक लोगों की मौत के बाद स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 गर्मी के मौसम में नहीं कराए जाने चाहिए थे।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच 2024 का चुनाव कराने को लेकर अपनी गलती मानते हुए स्वीकार किया है कि लोकसभा के चुनाव गर्मी के मौसम में नहीं कराए जाने चाहिए थे।

ज्येष्ठ मास की चिलचिलाती धूप और तन झुलसाती गर्मी के बीच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की यह बात मुख्य रही है कि आयोग ने लंबी चुनावी प्रक्रिया चलाते हुए सात चरणों के अंतर्गत मतदान करने का फैसला लिया था जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक तकरीबन 45 दिनों तक चला था। लोकसभा के चुनाव परिणाम अभी आने बाकी बचे हैं, जो 4 जून को होने वाली मतदान मतगणना के बाद सामने आएंगे।

सात चरणों के मतदान के दौर के समाप्त होने के बाद और मतगणना से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा आम चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब खुल कर दिए हैं।

गर्मी में चुनाव कराने के इलेक्शन कमीशन के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन को सबसे बड़ी यही सीख मिली है कि चुनाव की प्रक्रिया गर्मियों से पहले ही संपन्न हो जानी चाहिए थी।

epmty
epmty
Top