लोकसभा चुनाव जीतने को आतुर सपा ने उतारी नेताओं की फौज

लोकसभा चुनाव जीतने को आतुर सपा ने उतारी नेताओं की फौज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आजमगढ़ एवं रामपुर सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में इलेक्शन जीतने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से नेताओं की फौज को चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की ओर से पार्टी के ऐसे 40 नेताओं की फेहरिस्त चुनाव आयोग को सौंपी गई है जो दोनों लोकसभा सीटों के उपचुनाव में इलाके का भ्रमण करेंगे।


बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की ओर से रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट 1951 के सेक्शन 77 के प्रावधानों के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग को 40 नेताओं की सूची भेजी गई है जो उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु इलाके का दौरा करेंग।

जारी की गई सूची के मुताबिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एमएलए अबू आसिम आजमी, पूर्व मंत्री एवं विधायक दारा सिंह चौहान, पूर्व मंत्री एवं विधायक इंद्रजीत सरोज, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक राम अचल राजभर, एमएलए अब्दुल्लाह आजम खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सदन रामगोविंद चौधरी, पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं विधायक माता प्रसाद पांडे, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व मंत्री एवं विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलए नफीस अहमद आदि समेत कुल 40 नेता प्रचार करने वाले नेताओं की सूची शामिल किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top