सरकार की नीतियों के कारण आमजन का जीवन दुर्भर हो गया है- नेता प्रतिपक्ष

सरकार की नीतियों के कारण आमजन का जीवन दुर्भर हो गया है- नेता प्रतिपक्ष

रूड़की। नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड एवं वरिष्ठ काँग्रेस नेता यशपाल आर्य के रुड़की आगमन पर महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सम्मानित वरिष्ठ काँग्रेसियों द्वारा विश्राम भवन, लोकनिर्माण विभाग, सिविल लाइन रुड़की में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड की प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी का जीवन दुर्भर हो गया है। महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण पर सरकार की चुप्पी सरकार की विफलता को दर्शाता है। केंद्र और प्रदेश दोनों ही सरकारें सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी की आवाज़ को दबाने का कार्य कर रही है। देश में लोकतंत्र को हाशिये पर पहुचाने की साजिश रची जा रही है। आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए काँग्रेस पार्टी संकल्पबद्ध है।

बैठक का संचालन महामंत्री, महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की विशाल शर्मा ने किया। बैठक में पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष, कलीम खान, जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण धर्मपाल सिंह, किसान काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, लोजमो संयोजक और वरिष्ठ काँग्रेस नेता सुभाष सैनी, महामंत्री, प्रदेश काँग्रेस कमेटी राजकुमार सैनी, सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री, श्रवण गोस्वामी, जिलाध्यक्ष एन एस यू आई सचिन चौधरी, श्याम सिंह नागयान, मुकेश सैनी, मकसूद हसन, भूषण त्यागी, पार्षद चारु चंद्र, आशीष अग्रवाल, रवि तोमर राशिद कुरैशी, उम्मेद गाजी, सुरेश शर्मा, आदेश सैनी, आशीष सैनी, पंकज सोनकर, मुनेश त्यागी, राहुल सैनी, कमलेश कुमार (पप्पू), भूपेंद्र दीवान, जसविंदर एडवोकेट, रितु कंडियाल, ज़ाकिर भाई, लवी त्यागी, शकील अहमद, आदि वरिष्ठ काँग्रेस जन उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top