विधानसभा अध्‍यक्ष के प्रयासों से सरकार ने दी सड़क निर्माण को मंजूरी

विधानसभा अध्‍यक्ष के प्रयासों से सरकार ने दी सड़क निर्माण को मंजूरी

भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग ने रीवा जिले में एक सड़क मार्ग की मंजूरी दी है।

गौतम ने केंद्र की सेन्ट्रल-रोड़ एवं इनफ्रास्ट्रक्चर योजना अंतर्गत जिले की देवतालाब विधान सभा की देवतालाब से पथरहा व्हाया ढनगन-हटवा-सोहेरान–अमोच–पहाडी-निरपत सिंह मार्ग की स्वीकृत प्रदान करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्‍यक्‍त किया है।

देवतालाब से पथरहा व्हाया ढनगन-हटवा-सोहेरान–अमोच–पहाडी-निरपत सिंह मार्ग की कुल लंबाई 22 किलाोमीटर है और यह 7.5 मीटर सीमेंट कांक्रीट का बनाया जायेगा। मार्ग हेतु 49.72 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की गई है। गौतम ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने गड़करी एवं मुख्‍यमंत्री चौहान से आग्रह किया था। मार्ग के बनने से स्‍थानीय स्‍तर पर परिवहन सेवाओं में विस्‍तार होगा और रीवा जिले के नागरिकों को सुविधा प्राप्‍त होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top