एमपी में भाजपा की वजह से धनीराम को लग गई एक लाख की चपत
भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत ने बैठे बिठाए धनीराम को 100000 रुपए की चपत लगा दी है। मध्य प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार बनने की वजह से अब धनीराम को 100000 रुपए नीरज मालवीय को देने पड़ेंगे।
दरअसल मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों को लेकर ग्राम पंचायत सूखापुरा के पूर्व सरपंच धनीराम भलावी का कहना था कि मध्य प्रदेश में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जबकि वार्ड नंबर 8 हर्रेई में रहने वाले नीरज मालवीय का कहना था कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
काफी समय तक जब दोनों के बीच बहस होती रही तो 22 नवंबर को दोनों के बीच एक लाख रुपए की शर्त लग गई। अमित पांडे, हरिओम सूर्यवंशी, प्रिंस साहू, तेंदूखेड़ा के सरपंच दुर्गेश और मुकेश चौकसे की मौजूदगी में लगी शर्त के मुताबिक यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय एक लाख रुपए धनीराम भलावी को देगा और यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धनीराम को एक लाख रुपए नीरज मालवीय को देने पड़ेंगे।
इसके लिए बाकायदा 50 रुपए के स्टांप पर गवाहों की मौजूदगी के बीच शर्तनामा लिखा गया और दोनों ने एक लाख रुपए के चेक काट कर अमित पांडे के पास धरोहर के रूप में रख दिए। आज रविवार को जब मध्य प्रदेश में हुए चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को दोबारा से स्पष्ट बहुमत मिल रहा है तो शर्त के मुताबिक धनीराम को अब 100000 रुपए नीरज मालवीय को देने होंगे। दोनों के चेक अमित पांडे के पास रखे हुए हैं।