डॉ. लोहिया ने देश की राजनीति को नई दिशा दी-प्रमोद
मुजफ्फरनगर। डा. राममनोहर लोहिया की जयंती पर सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डॉक्टर लोहिया के विचारों व संघर्ष को अपनाकर साफ-सुथरी राजनीति करनी चाहिए।
मंगलवार को सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर महान समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता और जिला महासचिव जिया चैधरी के संचालन में सम्पन्न हुई।
डा. लोहिया को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के समाजवाद के आंदोलन के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सादगी व संघर्ष से देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डॉक्टर लोहिया के विचारों व संघर्ष को अपनाकर साफ-सुथरी राजनीति करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके विचारों संघर्ष को लेकर जनता के बीच में जाएगी तथा समाजवादी आंदोलन को मजबूत करते हुए 2022 में सांप्रदायिक एजेंडे पर चल रही भाजपा सरकार को परास्त करने का काम करेगी।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया द्वारा देश की आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ आजाद भारत की राजनीति में भी स्वच्छ राजनीति की। उन्होंने आजादी के लिए संघर्ष करते हुए देश को नई दिशा दी।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख ने अपने संबोधन में डॉ. राममनोहर लोहिया को समाजवाद के आंदोलन का अग्रणीय नायक बताते हुए उनको पुष्पाजंलि अर्पित की।
विचार गोष्ठी को जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर मेहराज तेवड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, नरेश विश्वकर्मा, अर्जुन पहलवान, शौकत अंसारी, डॉ इसरार अल्वी, मुस्तकीम प्रधान, हरीश कुमार व आलमगीर आदि ने सम्बोधित किया। लोहिया जयंती पर जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट को डा. लोहिया का चित्र भेंट किया।
सपा कार्यालय पर आज देश के महान क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी।
इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, आमिर डीलर, बृजेश कुमार, नवेद रँगरेज, वीरेंद्र तेजियांन, यूसुफ गौर एडवोकेट, डॉ संजीव कश्यप, अरशद मलिक, शहजाद मैम्बर, हसीब गौर, टीटू पाल रमन, साकिब मलिक, शाहवेज कुरैशी, उमर खान, हसीब राणा, आरिफ अल्वी आदि मौजूद रहे।