हुआ संशय खत्म-कृषि कानून वापसी बिल पास-कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। लोकसभा में नये कृषि कानूनों की वापसी का बिल पास होते ही किसानों की आशंकाओं को खत्म कर दिया गया है। सोमवार को लोकसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होते ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से नए कृषि कानूनों की वापसी का बिल संसद में पेश किया गया जो भारी ध्वनि मत दे तुरंत ही पास हो गया। बिल पारित होने के बाद कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों की वापसी पर लोकसभा में चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं से कहा है कि यदि आप लोग चर्चा कराना चाहते हैं तो हम उसके लिए तैयार हैं। लेकिन विपक्ष के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष की बातों पर ध्यान नहीं देते हुए नारेबाजी करना जारी रखा। जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष की ओर से कार्यवाही को दोपहर 2.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उधर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एवं भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि लोकसभा में बिल पास होने से अब नए कृषि कानूनों की वापसी हो चुकी है। लेकिन अब एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जानी चाहिए। इसे लेकर हम आगामी 4 दिसंबर को किसानों के साथ एक बैठक करेंगे और उसमें आंदोलन की दशा तय की जाएगी। उस समय तक हमारा आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा।