51 लाख का चंदा- विधायकी पर आई आंच तो बोले बीजेपी विधायक...
लखनऊ। तुर्रम खां बनने के चक्कर में एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से विधानसभा चुनाव के दौरान 51 लाख रुपए का चंदा लेने की बात स्वीकार करने वाले बीजेपी के एमएलए अब अपनी बात में संशोधन कर रहे हैं। काले धन के चुनाव में प्रयोग पर विधायकी पर आंच आने की जानकारी मिलते ही अब बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि उनकी जुबान फिसल गई थी और उन्होंने लाखों रुपए का चंदा नहीं बल्कि केवल हजारों रुपए का लिया था। उधर समाजवादी पार्टी ने इसे काले धन का मामला बताते हुए बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
दरअसल जनपद देवरिया की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मिश्र शाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी एमएलए चुनावी चंदे के तौर पर 51 लाख रुपए लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं। अब उनका कहना है कि उन्होंने अपनी किसी बहन से यह रुपया लिया था, मगर यह पैसा वैसा का वैसा ही उनके पास रखा हुआ है। वह 400000 रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही यह 5500000 रुपए हो जाएंगे तो मैं इसे अपनी उस बहन को वापस कर दूंगा जिससे यह पैसे लिए थे।
इधर समाजवादी पार्टी ने इसे सीधे-सीधे काले धन का मामला बताते हुए ट्विटर के माध्यम से भारी भरकम चंदा लिए जाने का विरोध किया है। समाजवादी पार्टी ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। विधायकी पर आंच आते ही अपने बयान से पलटे विधायक दीपक शाक्य का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी, बात हजारों रुपए की की गई थी जो कि लाखों उनके मुंह से निकल गए थे। चुनाव में चंदा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, उनके विरोधी एक पुराना वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।