PDA चर्चा में बोले जिला अध्यक्ष- घबराई BJP नफरत को बना रही हथियार
खतौली। समाजवादी पार्टी के जिला नेतृत्व ने पीडीए चर्चा कार्यक्रम को जारी रखते हुए गांव बडसू में प्रभात सैनी के आवास पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए की ताकत को देखकर भाजपा और आरएसएस बुरी तरह से घबरा गई है। इसलिए वह नफरत को अपना हथियार बनाकर प्रदेश में सांप्रदायिक राजनीति कर रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव बडसू में प्रभात सैनी के आवास पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा है कि PDA की ताकत लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में देखकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुरी तरह से घबरा गए हैं। इसलिए वह नफरत को अपना हथियार बनाते हुए अब प्रदेश में सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है परंतु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव PDA के सम्मान व अधिकारों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा की साजिश से सावधान रहकर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ना होगा।
पंकज सैनी के संचालन में आयोजित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि भाजपा एवं RSS के पास नफरत के एजेंडे के अलावा जनहित का कोई एजेंडा नहीं है। इसलिए वह प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सर्व समाज का सम्मान एवं सर्व समाज को उसके अधिकार केवल समाजवादी पार्टी में ही मिल सकते हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी को प्रदेश हित में सभी को मजबूत करना होगा।
कार्यक्रम मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा नेता इमलाक प्रधान द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में हरिओम, जयपाल सिंह, विजयपाल सैनी, ओंकार सिंह, बृजपाल सैनी, राहुल सैनी, हरपाल सिंह, दिलशाद, रिजवान, लोकेंद्र सिंह, जॉनी कटारिया, चंद्रहास, श्री प्रकाश, जितेंद्र, बिजेंदर, संदीप कुमार सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया।