PDA चर्चा में बोले जिलाध्यक्ष- सपा की मजबूती से ही भेदभाव नफरत..

PDA चर्चा में बोले जिलाध्यक्ष- सपा की मजबूती से ही भेदभाव नफरत..

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की जनपद इकाई की ओर से चलाए जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अध्यक्ष ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की मजबूती से ही समाज के बीच से भेदभाव, नफरत एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है।


समाजवादी पार्टी की जनपद इकाई की ओर से चलाए जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के पांचवें दिन जनपद की पुरकाजी, बुढ़ाना और सदर विधानसभा क्षेत्र में PDA चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 4 के गांव दीदाहेड़ी में मोहम्मद प्रधान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फ्लॉप है। महाकुंभ में हुई अव्यवस्था तथा भगदड़ में अनेक श्रद्धालुओं की मौत भाजपा सरकार के निकम्मेपन को दिखाने के लिए काफी है। उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


जिया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मजबूती से ही नफरत भेदभाव व भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है।

इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस जसवीर वाल्मीकि तथा विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, सपा नेता इमलाक प्रधान ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार में संविधान तथा आरक्षण को बचाने के लिए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सत्ता को लाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान दिलशाद अंसारी, शाकिर त्यागी, याहिया त्यागी, मनोज त्यागी, शराफत, मोहम्मद आबिद, अनुज वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


बुढ़ाना विधानसभा के सेक्टर- 25 के गांव धनायन तथा सेक्टर- 30 के गांव मुबारिकपुर तथा ग्राम खुब्बापुर में बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान की अध्यक्षता तथा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पाल के संचालन में आयोजित समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता सत्येंद्र पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ किसान, मजदूर, नौजवान एवं महिलाएं सभी त्रस्त हैं। प्रदेश में विकास के बजाय नफरत व भेदभाव ने तरक्की की है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में प्रदीप डबास, इकबाल कुरैशी, जितेंद्र कश्यप, सलीम कुरैशी, मास्टर निशांत त्यागी, पुष्पेंद्र बालियांन, जुल्फिकार कुरैशी, साहिब अंसारी, मासूम अली सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर विधानसभा के ग्राम धंधेड़ा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए संदेश वितरित किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top