गणतंत्र दिवस पर भी रही RJD एवं JDU की दूरी- नीतीश तेजस्वी में नहीं....

पटना। गणतंत्र दिवस के मौके पर भी राष्ट्रीय जनता दल एवं जनता दल यूनाइटेड के बीच चल रही तल्खी दूर नहीं हो पाई है। बल्कि तल्खी को उजागर करते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने आपस में बात नहीं की। हालांकि दोनों ही नेता मंच पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक साथ रहे।
शुक्रवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के संकेत एक बार फिर से उस समय दिखाई दिए हैं जब शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी की आपस में दूरी बनी रही।।
देश की आजादी के जश्न के मौके पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शामिल हुए चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव तकरीबन डेढ़ घंटे साथ में रहे लेकिन दोनों की आपस में बातचीत नहीं हुई और कार्यक्रम से निकल गए।