भाजपा के मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति व मुकदमा दर्ज होने से जैन एकता मंच में नाराजगी
मुज़फ्फरनगर। हाल ही में भाजपा ने जनपद मुज़फ्फरनगर में अपने सभी मंडल अध्यक्षो की घोषणा की है जिसे लेकर जैन समाज को स्थान न मिलने से समाज में रोष व्याप्त है जिला महामंत्री अश्वनी जैन के लोहिया बाजार आवास पर एक बैठक के दौरान पदाधिकारीयों के बीच जैन समाज की राजनैतिक गतिविधियों व सरधना में जैनो पर हुए हमले पर रणनीतिक चर्चा हुई जैन एकता मंच "राष्ट्रीय" ने भी इस पर रोष जताया।
अश्वनी जैन ने बताया कि राजनैतिक संगठनों में जैन समाज की उपेक्षा निराशा जनक है,जैनो की अनदेखी करने वाले दलों को आने वाले चुनावों में समाज की ओर से विरोध भी झेलना पड़ सकता है जैन समाज आज जागरूक है व अपने सामाजिक,राजनैतिक व धार्मिक अधिकारों के प्रति पूरी तरह अवगत है मुज़फ्फरनगर के मंडल अध्यक्षो की घोषणा में लगातार हर बार जैनो की उपेक्षा करती है भाजपा सरकारी पद पर कोई जैन नही-विधानसभा कोई जैन नही-नगर पालिका/परिषद चैयरमैन कोई जैन नही-नगर पालिका/परिषद सदस्य नाम मात्र को जैन और काबिल लोगो के होते हुए भी अब लगातार संगठन में जैनो की उपेक्षा दुःखद है लगातार भाजपा का जैन विरोधी रवैया जगजाहिर होता रहा है व भाजपा सरकार की जैन विरोधी मानसिकता सरधना विवाद से भी जाहिर होती है जिसमे जैनो पर जानलेवा पथराव करने वाले लोगो की ओर से भी जैनो पर मुकदमा कर दिया गया है जिस कारण पूरे देश के जैन समाज में नाराजगी है अश्वनी जैन ने यह भी कहा कि युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के निर्देश पर व सरधना जैन समाज के आह्वान पर हजारों जैन समाज के लोग सरधना के संघर्ष में हिस्सा लेने को तैयार बैठे हैं।
जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" ने सरधना में जैनो पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग करता है ऐसा न होने पर गाँधीवादी तरीके से एक बड़े आंदोलन की रणनीति पूरी तरह तैयार है ।