अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर-सरकार का मास्टर स्ट्रोक
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में महंगाई के अवसर को मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताया है।
मंगलवार को ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश की विकास दर आज 7.3 प्रतिशत पहुंच गई है। बेरोजगारी दर का आंकड़ा 12 प्रतिशत की ऊंचाई पर जा पहुंचा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर जहां देश के अनगिनत लोग बीमार हुए हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वही कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक करोड़ नौकरियां भी खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2020 में 97 प्रतिशत लोगों की आमदनी घटी है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी महंगाई का आंकड़ा घटने की बजाए लगातार ऊंचाइयों की तरफ जा रहा है। जिसके चलते आज पेट्रोल के दाम 100 रूपये से ऊपर पहुंच गए हैं और सरसों का तेल भी 200 रूपया प्रति लीटर खरीदकर लोगों को खाना पड़ रहा है। रसोई गैस का सिलेंडर अब तक के सबसे ऊंचे दाम यानी 809 रूपये में लोगों को खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहां है कि अर्थव्यवस्था में आई आपदा और आपदा में बढी महंगाई मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है।