दिग्विजय सनातन विरोधी मानसिकता के ब्रांड एंबेसडर- शर्मा

दिग्विजय सनातन विरोधी मानसिकता के ब्रांड एंबेसडर- शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर उन पर हमला करते हुए आज कहा कि सिंह सनातन विरोधी मानसिकता के ब्रांड एंबेसडर हैं।

शर्मा यहां भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जिस प्रकार ट्वीट किया है, यह सिंह की देश विरोधी के साथ सनातन विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि PM मोदी सुशासन के साथ काम कर हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि श्री सिंह जैसे लोग उनका विरोध कर अपनी हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रकटीकरण करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को रावण कहा था, जिसका गुजरात की जनता जवाब दे चुकी है। उन्होंने कहा कि समूचा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन के स्वाभिमान को पुनः जागृत किया है।

शर्मा ने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, काशी कोरिडोर, महाकाल लोक की भव्यता को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। इसलिए आए दिन कांग्रेस के बड़बोले नेता प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी विरोध में अंधा विपक्ष देश का भी विरोध करने से पीछे नहीं हटता

Next Story
epmty
epmty
Top