धीरज साहू बनाएंगे इतिहास- अभी तो बचे हैं सात कमरे और 9 लाॅकर साहब

धीरज साहू बनाएंगे इतिहास- अभी तो बचे हैं सात कमरे और 9 लाॅकर साहब
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। काली कमाई के मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद देश में आजादी के बाद सबसे बड़ा इतिहास बनाने जा रहे हैं, क्योंकि उनके यहां से बरामद हुई काली कमाई में मिले नोटों को गिनने में लगी 40 मशीनें अभी तक 300 करोड रुपए की गिनती ही कर पाई है। अभी कई कमरे और लाॅकर ऐसे बचे हैं जो खोले नहीं गए हैं। इन कमरों को जब खोला जाएगा तो निश्चित रूप से धीरज साहू इतिहास बनाने में कामयाब हो जाएंगे।

झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से की गई छापा मार कार्यवाही अभी तक भी जारी है। 6 दिसंबर को आरंभ हुई छापामार कार्यवाही में बरामद हुई नगदी की जो फोटो अभी तक सामने आई है, वह किसी बैंक का लाॅकर अथवा कुबेर का खजाना दिखाई दे रहा है।

एक दो नहीं बल्कि धीरज साहू के यहां से बरामद हुए नोटों को गिनने के लिए कुल 40 मशीनें लगातार काम कर रही है। अभी तक 300 करोड रुपए गिने जा चुके हैं। लेकिन यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। क्योंकि कई कमरे और लाॅकर अभी ऐसे हैं जो आयकर विभाग द्वारा खोले नहीं गए हैं।

आयकर विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों और उनसे जुड़ी फर्मो में मिली रेड में मिले काले धन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई है।

सूत्रों का कहना है कि यह किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ की गई कार्यवाही के तहत देश में अभी तक की सबसे बड़ी नगदी बरामदगी है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। इनकम टैक्स की यह रेड एक साथ कई स्थानों पर चल रही है।

जानकारी मिल रही है कि बरामद हुए नोटों में सबसे ज्यादा 500 रुपए के नोट हैं। तकरीबन 40 छोटी बड़ी नोट गिनने वाली मशीन धीरज साहू के यहां से बरामद हुई नगदी को गिनने में लगी हुई है। कुछ बैंक कर्मचारी और एजेंसी के अधिकारी मिलकर नोटों को गिनने का काम कर रहे हैं।

इसके अलावा मौके पर कई गाड़ियां तैनात की गई है जो आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई नगदी को बैंक तक पहुंचा रही है।

epmty
epmty
Top