भव्य राम मंदिर निर्माण को भक्त पी. तिवारी ने ट्रस्ट को US से भेजे DOLLAR
अयोध्या। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम के भक्त विदेशों से भी दान भेजने रहें है। इसी बीच अमेरिका में भारत के राम पी. तिवारी ने 1500 डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब एक लाख 11 हजार डॉलर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय में चैक के रूप में भेजा है। इसके साथ ही कैंप कार्यालय में कैश फुटकर डॉलर भी लिफाफों के माध्यम से विदेशों में रहने वाले श्री राम के भक्त दान कर रहें हैं। रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अभी तक 75 करोड़ से अधिक की राशि दान के रूप में आ चुकी है।
श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विदेशों में रहने वाले श्री राम के भक्त दान करने के लिए संपर्क कर रहे हैं। लेकिन अभी विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों से दान लेने के लिए अधिकारिक ट्रस्ट नहीं है। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के साथ ही ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एनआरआई अकाउंट खोलेगा। जिसमें विदेशों में बैठे श्री राम के भक्त राम मंदिर निर्माण के लिए डोनेट कर सकेंगे।
भारत सरकार से मंजूरी मिलने के साथ बैंक में अकाउंट खोला जाएगा और विदेशों से आए डॉलर और चेक रूपयों में तब्दील कराये जाएंगे। साथ ही विदेशों में रहने वाले राम भक्त उस अकाउंट में सीधे दान भेज सकेंगे। विदेशों से भेजा गया दान डॉलर में होगा यानी यह बड़ी रकम के तौर पर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में आएगा। इससे पूर्व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन के साथ प्रारम्भ हो गया है।
भूमि पूजन कार्यक्रम को सभी परिवारों ने ईमेल, वाट्सऐप के माध्यम से देखा ही होगा। अनेकों के मन में उत्कंठा जगी होगी कि हम भी अपना आर्थिक योगदान राम मंदिर निर्माण के लिए दें। महासचिव चंपत राय ने आगे कहा कि आप अपना पैसा सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राम जन्म भूमि र्तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करने की सभी डिटेल आपको राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकृत टि्वटर हैंडल पर उपलब्ध की गई हैं।