बीजेपी के साथ आने के बावजूद राजभर विपक्ष के साथ बैठे नजर आए

बीजेपी के साथ आने के बावजूद राजभर विपक्ष के साथ बैठे नजर आए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के आरंभ हुए मानसून सत्र में सदन के भीतर पहले वाला ही नजारा दिखाई दिया है। विधानसभा सत्र के पहले दिन इस दिलचस्प नजारे के अंतर्गत एनडीए में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के समीप आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा के भीतर पहले की तरह विपक्ष के लिए निर्धारित स्थान पर ही बैठे दिखाई दिए हैं।सोमवार को शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष के बाई तरफ पहली पंक्ति में बैठे हुए थे। ओमप्रकाश राजभर के पीछे समाजवादी पार्टी के एमएलए बैठे हुए दिखाई दे रहे थे।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के मानसत्र में विधानसभा के भीतर विपक्ष के साथ बैठने पर चल रही खुसर पुसर के बीच जानकारों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर को विपक्ष के साथ इसलिए बैठना पड़ा है क्योंकि विधानसभा सदस्यों के बैठने की व्यवस्था अध्यक्ष द्वारा निर्धारित की जाती है। बनाई गई व्यवस्था के मुुताबिक विधानसभा अध्यक्ष के दाएं तरफ सत्ता पक्ष के लोग विराजमान होते हैं तो बाई तरफ विपक्ष के सदस्य बैठते हैं। अगर कोई सदस्य गुट या पार्टी बदलता है तो उसके बैठने का नया स्थान सदन के भीतर सीट की उपलब्धता एवं वरीयता के आधार पर निर्धारित होता है।

Next Story
epmty
epmty
Top