लगातार हो रही बेइज्जती के बावजूद बोले डिप्टी सीएम- मुझे ऐसे कार्यकर्ताओं...

लगातार हो रही बेइज्जती के बावजूद बोले डिप्टी सीएम- मुझे ऐसे कार्यकर्ताओं...
  • whatsapp
  • Telegram

नागपुर। विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार के दलों में शामिल नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं, जिसके चलते एक दूसरे की खुलकर बेइज्जती की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा एनसीपी को महायुति छोड़ने की सीख को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हम केवल मोदी, अमित शाह एवं फडणवीस से बात करते हैं।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गणेश हेक की ओर से एनसीपी को दी गई महायुति छोड़ने की सलाह की बात पर शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने कहा है कि मुझे ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस से बात करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गणेश हेक की ओर से दी गई एनसीपी को महायुति छोड़ने की सलाह से पहले 29 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं शिवसेना शिंदे नेता तानाजी सावंत ने कहा था कि मुझे कैबिनेट में एनसीपी अजीत के नेता डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बराबर में बैठने से उल्टी आती है, क्योंकि एनसीपी के साथ कभी हमारी बात नहीं बनी है।

इसके जवाब में अजीत पवार ने कहा है अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो वह करता रहे, क्योंकि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह इसलिए कि मैं सिर्फ काम पर ध्यान देता हूं और काम करने पर विश्वास करता हूं।

उधर एनसीपी अजीत के अध्यक्ष एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के इस बयान को लेकर अब लोग पद की लोलुपता के चलते उनके सरकार के साथ बने रहना उनकी मजबूरी बता रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top