डिप्टी CM का विपक्ष पर निशाना- बोले हवा में उड़ गए इंडी- भिंडी गठबंधन

डिप्टी CM का विपक्ष पर निशाना- बोले हवा में उड़ गए इंडी- भिंडी गठबंधन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए बोला कि हवा में उड़ गए हैं इंडी - भिंडी गठबंधन। उन्होंने समाजवादी पार्टी को नया नाम देते हुए समाप्तवादी पार्टी बताया है।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के हेड क्वार्टर के सभागार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा पिछड़ों को पहली बार उनका वाजिब हक दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सुनामी के कारण इंडी - भिंडी गठबंधन हवा में उड़ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी साबित होगी। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ रही है ऐसे ही उनका ऐसे ऐसे ही उनका जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटे जीतेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top