डिप्टी सीएम के ससुर का निधन-BJP अध्यक्ष के साथ पहुंचे भैसाकुंड

डिप्टी सीएम के ससुर का निधन-BJP अध्यक्ष के साथ पहुंचे भैसाकुंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के ससुर तथा पूर्व एमएलसी के पिता का निधन हो गया है जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डिप्टी सीएम अपने सभी कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ भैंसाकुंड पहुंच गए हैं।

बुधवार को राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के ससुर श्रीपाल त्रिपाठी का इलाज के दौरान निधन हो गया है‌। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका ट्रीटमेंट लोहिया संस्थान के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था।

पूर्व एमएलसी रवींद्र त्रिपाठी के पिता और अपने ससुर के निधन की खबर मिलते ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा अन्य भाजपा नेता भैंसाकुंड पहुंचे हैं। जहां डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी ने दिवंगत हुए श्रीपाल त्रिपाठी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top