बोले डिप्टी CM- दूसरे धर्म पर बोलकर दिखाएं मौर्य- सिर तन से हो जाएगा जुदा

बोले डिप्टी CM- दूसरे धर्म पर बोलकर दिखाएं मौर्य- सिर तन से हो जाएगा जुदा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए गए बयान पर कहा है कि यदि मौर्य में हिम्मत है तो किसी अन्य धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं। जुबान खोलने ही मौर्य का सिर तन से जुदा हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सोमवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उसे बयान कि हिंदू एक धोखा है और यह कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन शैली है, को लेकर कहा है की स्वामी प्रसाद मौर्य की सोच के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस बात को आप खुद सोचें कि आपका हृदय क्या कहता है।

दरअसल एक दिन पहले ही दिल्ली में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म एक धोखा है, यह कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की एक शैली है।

सपा नेता के इस बयान को लेकर अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा ने कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य विभिन्न धर्म को लेकर इतनी ही जानकारी रखते हैं तो वह एक बार हिंदू धर्म के बजाय किसी अन्य धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं।

फिर देखना स्वामी प्रसाद मौर्य का जुबान खोलते ही सिर तन से जुदा हो जाएगा

Next Story
epmty
epmty
Top