बोले डिप्टी CM- निश्चित हार को देखकर गठबंधन के 1 नेता ने नहीं किया मतदान

बोले डिप्टी CM- निश्चित हार को देखकर गठबंधन के 1 नेता ने नहीं किया मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा के पहले चरण में 50 से 54 सीटें जीतने का दावा करते हुये कहा कि निश्चित हार को देखते हुये समाजवादी पार्टी गठबंधन के एक बड़े नेता ने अपने मताधिकार का ही प्रयोग नहीं किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मौर्य ने गुरूवार शाम कहा कि भाजपा को मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 61 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में 11 जिलों की जिन 58 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से भाजपा 50 से 54 सीटें जीतने जा रही है। दस मार्च को जब वोटों की गिनती होगी तो सपा,बसपा और कांग्रेस को जनता समाप्ति की ओर अग्रसर कर देगी। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा मतदान नहीं करने को लेकर उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं गये। मुझे लगता है कि शायद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हे बताया नहीं और या फिर उन्होंने अपने वोट के महत्व को समझा नहीं। हम अपने एक एक वोट को लोकतंत्र की ताकत समझते हैं। अगर राजनीति में नेतृत्व करने वाले लोग ही इससे बचने की कोशिश करेंगे तो निश्चित तौर पर यह संदेश अच्छा नहीं है। या फिर उन्हे पहले ही अहसास हो गया था कि पहले चरण के मतदान में क्या होने वाला है।

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आज रात नींद नहीं आयेगी और न ही सपने आयेंगे और न ही सपने में कोई आयेगा। भाजपा सरकार के सुशासन और बगैर भेदभाव के सभी वर्गाे के लिये किये गये काम के आधार पर आज लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया, उसकी वह सराहना करते हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र की जमानत को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति तो करें मगर वह जान ले कि भाजपा कभी भी न्यायिक प्रक्रिया में न हस्तक्षेप करती है और न ही भविष्य में करेगी। इस तरह के आरोप विपक्ष की निश्चित हार की हताशा को दर्शाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top