PM मोदी की तारीफ करना डिप्टी CM को बड़ा भारी- पार्टी से मांगी माफी

PM मोदी की तारीफ करना डिप्टी CM को बड़ा भारी- पार्टी से मांगी माफी

नई दिल्ली। डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद जब अपनी ही पार्टी के लोगों के निशाने पर आ गए तो उन्होंने माफी नामा जारी करते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंह देव ने पिछले दिनों बृहस्पतिवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को काफी कुछ दिया है और हमने केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में काम किया है। मैं यह कहने से चूकना नहीं चाहता कि मैंने किसी तरह का भेदभाव केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति महसूस नहीं किया है। राज्य में जब भी छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से जो भी कुछ मांगा, केंद्र ने कभी भी मदद करने से इनकार नहीं किया।

डिप्टी सीएम की इस बेबाकी के बाद वह अपनी ही पार्टी के लोगों के निशाने पर आ गए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बयान पर गहरी आपत्ति जताई थी। सोमवार को जानकारी मिल रही है कि तेलंगाना में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अब डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर माफी मांगी है।डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कांग्रेस के साथियों से कहा है कि वह अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वह पहले ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा से माफी मांग चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top