डिप्टी CM बृजेश पाठक ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सिखाए जीत के गुर

डिप्टी CM बृजेश पाठक ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सिखाए जीत के गुर

कौशांबी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेंद्र पाठक ने रविवार को कौशांबी से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के समर्थन में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत कर जीत के गुर सिखाए।

जिले में भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने पार्टी द्वारा दिए गए संदेश को बताया और जीत के गुर भी सिखाये। उन्होंने बूथ स्तर के पदाधिकारियों को कहा कि बूथ ही वह पहली सीढ़ी है जहां से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशी सदन में सांसद और विधायक भेज जाते हैं। जिसका बूथ मजबूत होता है उसकी पार्टी मजबूत होती है।

उन्होंने कहा कि बूथ के पदाधिकारी गांव के एक एक मतदाता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी दे सकते है और उन्हे उनका लाभ दिला सकते है। समाजवादी पार्टी की सरकार में गांव के स्कूलों में भूसा भरने का काम होता था,और भाजपा सरकार में कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों का कायाकल्प किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top