डिप्टी CM ने हार का ठीकरा महायुति पर फोड़ा- केंद्र सरकार को भी लिया...
मुंबई। लोकसभा चुनाव- 2024 ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बगावत करते हुए महाराष्ट्र में महायुति के रूप में बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार का बहम पूरी तरह से निकाल कर रख दिया है। लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की अगवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद महायुति की सरकार में जारी खटपट के बीच अजीत पवार ने स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी वजह प्याज है।
महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद हासिल करने वाले अजीत पवार की अगवाई वाली एनसीपी के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद महायुति सरकार में चल रहे शीत युद्ध के बीच अजीत पवार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार किसानों को संतुष्ट करने वाला कोई रास्ता नहीं निकाल पाई है, जिसके चलते एनडीए गठबंधन को राज्य के पुणे, नासिक, नगर और सोलापुर में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार को जानकारी देते हुए बताया गया था कि प्याज के मुद्दे का समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बीच की राज्य में प्याज का मुद्दा जोर पकड़ने लगा था। क्योंकि प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से बाजार में प्याज के दाम बेहद कम हो गए थे, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी व्याप्त थी।
उन्होंने कहा है कि हमने केंद्र सरकार को ऐसे उपाय बताए थे जिससे प्याज उत्पादक और उपभोक्ता दोनों ही खुश हो सकते थे, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से राज्य के जलगांव एवं रावेर को छोड़कर नासिक, पुणे, नगर और सोलापुर की सीटों पर महायुति की सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।