डिप्टी चीफ मिनिस्टर का एनडीए से मोहभंग- अकेले इलेक्शन लड़ने का ऐलान

डिप्टी चीफ मिनिस्टर का एनडीए से मोहभंग- अकेले इलेक्शन लड़ने का ऐलान

महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करने के बाद एनडीए में शामिल होते हुए महाराष्ट्र में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद संभालने वाले अजीत पवार ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव में अकेले इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने पुणे यूनिट को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने लोकसभा का चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था और विधानसभा चुनाव भी गठबंधन के तहत लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे।

लेकिन मैं इस बात की घोषणा कर रहा हूं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राज्य में होने वाले नगर निगम के चुनाव अकेले मैदान में उतरकर लड़ेगी।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी, इसलिए स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाके में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए। डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार का यह ऐलान पिंपरी चिंचवड में कुछ नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर एनसीपी शरद चंद्र पवार में शामिल होने के बाद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top