डेंगू से मरने वालों की संख्या दुगनी लेकिन सरकार को नहीं चिंता : आप

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने कहा है कि पंजाब में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते डेंगू से मरने वालों की संख्या दुगुनी हो गयी है लेकिन कांग्रेस सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं।
प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि पंजाब में बीते वर्ष के मुकाबले इस साल डेंगू के मामले और मौतों की संख्या लगभग दोगुनी दर्ज की गई है। बीते छह वर्ष से सबसे अधिक डेंगू के 15,400 से अधिक मामले और करीब 48 संदिग्ध मौत हुई । सरकार की ओर से फिलहाल तक कोई आधिकारिक आंकड़ा भी पेश नहीं किया गया है। पंजाब में हालात खराब हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी दिल्ली में बैठे हैं। मुख्यमंत्री को पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है वो केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली चक्कर काट रहे हैं।
नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि डेंगू से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं। सरकारी औषद्यालयों और अस्पतालों की दयनीय स्थिति के कारण मरीजों को अनियंत्रित निजी अस्पतालों से आर्थिक शोषण के लिए छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू के प्रकोप का खामियाजा भुगतना पड़ता है, क्योंकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सडक़ों और गलियों में गंदगी, मलबा और जमा पानी डेंगू और इसके लारवा पैदा करता है, जिसके लिए न केवल स्थानीय निकाय बल्कि अन्य संबंधित विभाग भी जिम्मेदार हैं। अव्यवस्था ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की विफलता को भी उजागर किया है। सरकार निजी अस्पतालों में हो रही लूट को तुरंत बंद करने सहित निजी अस्पतालों में बेड चार्ज और एसडीपी किट का खर्च भी तय करे।

वार्ता