प़ं नेहरू की प्रतिमा खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प़ं नेहरू की प्रतिमा खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के चर्चित और व्यस्तम चौराहे पर लगी देश के पहले प्रधानमंत्री प़ं जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग शुक्रवार को कांग्रेसियों ने उठायी।

अपनी मांग को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में जिला अधिकारी आंद्रा वामसी से मिला और विगत दिनों इलाइट चौराहे पर स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु की तोड़ी गई प्रतिमा के स्थान पर एक माह के अंदर नयी प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग करते हुए प्रतिमा तोड़ने वाले अवांछनीय तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कर कार्यवाही करने के लिए भी कहा।

इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित नगर आयुक्त अविनाश राय को प्रतिमा स्थापित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और नगर आयुक्त ने शीघ्र प्रतिमा बदले जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने पूर्व में कोतवाली के पास स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू पुस्तकालय के भवन का निर्माण करा कर उसे पुनः चालू कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए श्री जैन ने विधायक रहते हुए अपनी विधायक निधि से पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि आवंटित कराई थी परंतु भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो सका जिससे पुस्तकालय बंद पड़ा हुआ है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीराम कुशवाहा ने कहा कि इलाइट चौराहा झांसी स्थित नेहरू उद्यान का सुंदरीकरण करने के साथ उसके रखरखाव पर नगर निगम द्वारा समुचित ध्यान दिया जाए, जिसके तहत नियमित रूप से सफाई, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा प्रशासन द्वारा सुरक्षा के प्रबंध भी किए जाएं ताकि प्रतिमा तोड़ने जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र रेजा, पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, राजेंद्र शर्मा, विवेक बाजपेई एडवोकेट, रघुराज शर्मा, अमीरचंद आर्य उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top