दिल्ली मेयर चुनाव- आप एवं बीजेपी की अब सड़क पर जोर आजमाइश

नई दिल्ली। नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यीय समिति के इलेक्शन को लेकर सदन के भीतर दो दो हाथ करने वाली भारतीय जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी अब सड़क पर उतरते हुए जोर आजमाइश कर रहे हैं। दोनों ही दलों के नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर इलेक्शन में देरी का आरोप लगाते हुए सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए एक दूसरे के खिलाफ पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यीय समिति के चुनाव में देरी करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय समिति के चुनाव मतगणना के परिणाम आने के बाद तीन बार स्थगित किए जा चुके हैं।
चुनाव को लेकर तीन बार बुलाई गई बोर्ड बैठकों में दोनों ही दलों के पार्षदों ने हंगामा करते हुए एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।